1. FII ने कैश बाजार में कुल 1614.32 करोड़ की बिकवाली किया था
  2. वहीं दूसरे ओर DII ने कैश बाजार में कूल 1787.68 करोड़ की खरीदारी किया था।
  3. इंडेक्स फ्यूचर के अंदर यदि देखें तो FII ने कुल 3277.84 करोड़ की बिकवाली किया था
  4. वहीं ऑप्शन के अंदर 9963.78 करोड़ की बिकवाली।
  5. स्टॉक फ्यूचर में यदि देखें तो 262.37 करोड़ की बिकवाली FII के द्वारा किया गया तो स्टॉक ऑप्शन में 267.78 करोड़ की खरीदारी।

कुल मिलाकर बाजार में डाटा के अनुसार मूव दिखा।

  1. FII ने वर्तमान में इंडेक्स फ्यूचर के अंदर खरीदारी के 34985 पोजीशन ओपन हैं तो वहीं बिकवाली के पोजिशन 156047 हैं।
  2. वहीं यदि इंडेक्स ऑप्शन की बात करें तो कॉल के कुल 373321 कॉन्ट्रैक्ट ओपन है तो वहीं दूसरी और पुट के कुल कॉन्ट्रैक्ट 442669 ओपन है।
  3. दूसरे साइड DII ने वर्तमान में इंडेक्स फ्यूचर के अंदर खरीदारी के 71999 पोजीशन ओपन हैं तो वहीं बिकवाली के 36220 पोजिशन हैं।
  4. वहीं यदि इंडेक्स ऑप्शन की बात करें तो कॉल के कुल 70 कॉन्ट्रैक्ट ओपन है तो वहीं दूसरी ओर पुट के कुल 15336 कॉन्ट्रैक्ट ओपन है।

Upcoming IPOs:
1)Monika Alcobev Ltd: इसका ऑफर प्राइस 271-286 रुपये है।

इसके अलावा कुछ Ongoing IPO:
1)GLEN Indutries
2)Asston pharmaceutical Ltd
3)CFF fluid control Ltd
4)Smartworks coworking spaces Ltd
5)Anthem Bioscience Ltd
6)Spunweb nonwoven Ltd

कुछ स्टॉक जो बोनस, राइट इशू,डिविडेंड,स्प्लिट या फिर राइट इशू की वजह से ख़बरों में रहने वाला है।
15 जुलाई 2025:
1)ABREL: 2 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड
2)Anuh pharma: Bonus 1:1
3)CAMS Ltd: 19 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड
4)Grindwell norton Ltd: 17 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड
5)IDBI bank Ltd: 2.1 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड
6)Kilitch drugs Ltd: Right issue
7)Korloskar pneumatic Ltd: 6.5 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड
8)M&M finance: 6.5 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड।
9)Saint Gobain sekurit India Ltd: 2 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड
10)Vinyl chemicals: 7 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड।

बाजार में कुछ महत्वपूर्ण ग्लोबल डेटा जारी होनेवाला है। जिसपर हमें अपनी नजर बनाए रखना चाहिए।
US Core CPI Data

निम्नांकित कुछ शेयर के रिजल्ट्स प्रकशित होने वाले हैं।
1) HDFC life insurance Ltd
2) ICICI Lombard general insurance Ltd
3) ICICI Prudential life insurance Ltd
4) HDB financial services Ltd
5) Bank of Maharastra
6) AWL agri Ltd
7) Himadri speciality Ltd
8) Network 18 media Ltd
9) Just dail Ltd
10) Swaraj Engines Ltd
11) Hathway cable and datacom
12) Geojit financial Ltd
13) GM brewweries Ltd
14) Plastiblends India Ltd
15) Nureca Ltd
16) Kretto syscon Ltd
17) Key corp Ltd
18) Kamadgiri fashion
19) RR financial consultants
20) Vijay textile Ltd
21) Tokyo finance
22) VK global Industries Ltd

इसके अलावा कुछ स्टॉक्स जिसे टेक्निकल फैक्टर के आधार पर वॉचलिस्ट में रख सकते है।
Asahi Ind
Piramal Enterprises
NTPC green energy

If You Like The Information Please Share