Zepto IPO Update: 1100 करोड़ जुटाने की तैयारी | India’s Youngest Startup?

Zepto IPO Update: 1100 करोड़ जुटाने की तैयारी | India’s Youngest Startup?

Zepto IPO: अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है अगले वर्ष शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की योजना Zepto कंपनी कर रही है। अगर यह इश्यू सफल रहा तो Zepto बाजार में सूचीबद्ध होने वाले भारत के सबसे युवा स्टार्टअप में एक बन सकती है। जबकि इसके प्रतिद्वंदी जोमैटो और स्विग्गी पहले से ही सूचीबद्ध हो चुकी है।

Zepto IPO:Overview

आईपीओ साइज: अभी निश्चित नहीं हुई है

प्राइस बैंड: अभी निश्चित नहीं हुई है

लॉट साइज: अभी निश्चित नहीं हुई है

ओपनिंग डेट: अपडेट कर दी जाएगी

क्लोजिंग डेट: अपडेट कर दी जाएगी

अलॉटमेंट तिथि: अपडेट कर दी जाएगी

लिस्टिंग तिथि: अपडेट कर दी जाएगी

Zepto IPO: 1100 करोड रुपए जुटाने का है प्लान

Zepto IPO का प्लान यदि सक्सेस रहा तो भारत के सबसे युवा स्टार्टअप की लिस्ट में नंबर वन बन जाएगी, रोजमर्रा की जरूरत के सामान की क्विक आपूर्ति करने वाली कंपनी Zepto निवेश बाजार में एंट्री की तैयारी में लग गई है। कुछ मीडिया स्रोत से जानकारी सामने आई है कि कंपनी अब आईपीओ के लिए सेबी के पास अपना प्रारंभिक कागजात दाखिल कर दी है।

कंपनी का उद्देश्य है कि आईपीओ के माध्यम से 1100 करोड रुपए का टर्नओवर करना, बता दे की कंपनी अगली बार शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की अपनी प्लान पर पूरी मेहनत कर रही है। यदि कंपनी का यह इश्यू सफल रहा तो बाजार में सूचीबद्ध होने वाले भारत के सबसे युवा स्टार्टअप में एक उभरते हुए दिखाई देगी।जबकि पहले से ही उनकी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो और स्विग्गी भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बना चुकी है।

Zepto कंपनी क्या है?

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने के बाद आदित पालीचा और केवल्य बोहरा ने इस कंपनी की शुरुआत की है इस कंपनी की सर्विस काफी फास्ट है। बाजार में 10 मिनट में किरण के सामान की आपूर्ति मॉडल पर काम कर रही है जिस वजह से भारतीय शहर में इस कंपनी की विकास काफी तेजी से विस्तार हो रही है।

Zepto कंपनी का मौजूदा मूल्यांकन 7 अरब अमेरिकी डॉलर के आसपास अनुमान लगाया गया है। कंपनी अपने गठन से लेकर अब तक कुल 1.8 अरब डॉलर तकरीबन 16000 करोड रुपए फंड में जमा कर चुकी है।कंपनी अगस्त 2023 में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली कंपनी यानी यूनिकॉर्न होने का पहचान भी बन चुकी है।

Zepto की प्रतिद्वंद्वी पहले से मार्केट में बनाई पहचान

कॉन्फिडेंशियल फ्री फीलिंग कंपनियों की सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क को गोपनीय रखने की इजाजत दी जाती है खासकर कंपीटीटर्स के लिए, लेकिन अब मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए बहुत जल्द ही Zepto आ रही है।

जबकि इनका कंपीटीटर जोमैटो और स्विग्गी पहले से ही लिस्ट में अपनी बेहतरीन मजबूती से शामिल हो चुकी है। जोमैटो की पैरंट कंपनी इंटरनल जुलाई 2021 में लिस्ट की गई थी जिसका 9375 करोड रुपए का आईपीओ 38.5 गुना था। वही स्विग्गी कंपनी 2024 में इस लिस्ट में शामिल हुई है जिसका 11327.43 करोड रुपए और पब्लिक इश्यू 3.59 होना सब्सक्राइब हुआ था।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these