E to E Transportation Infrastructure IPO: E to E Transportation Infrastructure IPO को पहले दिन ही निवेशकों की तरफ से मिली है शानदार शुरुआत, जी हां इस आईपीओ को 26 दिसंबर 2025 को ओपन किया गया था इसके बाद पहले ही दिन इस आईपीओ में 7 गुना से अधिक निवेशकों ने सब्सक्राइब किया है ।कंपनी ग्रे मार्केट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिख रही है।
E2E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ को पहले दिन 7 गुना से अधिक निवेशकों ने सब्सक्राइब किया है कंपनी ग्रे मार्केट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिख रही है।ओपनिंग के पहले ही दिन आईपीओ शानदार लॉन्चिंग दिखाया है यह आईपी और 30 दिसंबर 2025 तक ओपन रहेगा।
E to E Transportation Infrastructure IPO:Overview
आईपीओ साइज: 84.22 करोड़
प्राइस बैंड: ₹164 से 174 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 800 शेयर (न्यूनतम निवेश 278400)
ओपनिंग डेट: 26 दिसंबर 2025
क्लोजिंग डेट: 30 दिसंबर 2025
अलॉटमेंट तिथि: 31 दिसंबर 2025
लिस्टिंग तिथि: 02 जनवरी 2026
E to E Transportation Infrastructure IPO: 7 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
E to E Transportation IPO के सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 26 दिसंबर 2025 को शुरू हुई थी और पहले ही दिन इस आईपीओ को 7.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।पब्लिक कैटेगरी में आईपीओ को 9.71 गुना और QI क्षेत्र में इस आईपीओ को 2.5गुना तथा NII कैटेगरी में इस आईपीओ को 8.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
यह आईपीओ 30 दिसंबर 2025 तक ओपन रहेगा कंपनी निवेशकों से 23.97 करोड रुपए जुटाने की तैयारी में लगी है।
E to E Transportation Infrastructure IPO: प्राइस बैंड
E to E Transportation IPO की शुरुआत 26 दिसंबर 2025 को की गई है इस ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 164 रुपए से 174 रुपए प्रति शेयर तक निर्धारित किया गया है।
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 800 शेयरों का एक लॉट बनाया है लेकिन खुदरा निवेशकों के लिए दो लॉट का दांव लगा सकते हैं जिसके लिए आपको ₹278400 की शुरुआती निवेश करने होंगे।
E to E Transportation Infrastructure IPO: ग्रे मार्केट में जबरदस्त उछाल
E to E Transportation IPO ग्रे मार्केट में बहुत ही शानदार उछाल देखने को मिल रही है गरीब मार्केट में यह आईपीओ अभी भी 83% जीएमपी के साथ 145 रुपए की प्रीमियम पर ट्रेंड कर रही है। बता दे कि पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन जीएमपी में ₹10 का इजाफा देखने को मिला है।
E2E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ की आईपीओ साइज 84.5 करोड रुपए निर्धारित किया गया है।कंपनी इस आईपीओ के जरिए 48 लाख के लगभग शेयर जारी करेगी।
E to E Transportation Infrastructure IPO: महत्वपूर्ण तिथि
E to E Transportation IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 दिसंबर 2025 को ओपन की गई थी और सब्सक्रिप्शन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तक निश्चित की गई है।
इस आईपीओ का एलॉटमेंट साल की आखिरी दिन यानी की 31 दिसंबर 2025 को की जाएगी और इस आईपीओ की फाइनल लिस्टिंग NSI SMI के प्लेटफार्म पर 2 जनवरी 2026 को होने वाली है संभवत अभी के मुताबिक फाइनल लिस्टिंग 83% के आसपास गेन को हो सकती है।
E to E Transportation IPO:FAQs
प्रश्न:E To E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ कब ओपन हुआ?
उत्तर: E2E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ 26 दिसंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ?
प्रश्न:E 2 E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ सब्सक्रिप्शन की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: e2e इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ सब्सक्रिप्शन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तक है।
प्रश्न:E 2 E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ अलॉटमेंट तिथि क्या है?
उत्तर:E 2 E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ एलॉटमेंट साल की आखिरी तिथि यानी की 31 दिसंबर 2025 को की जाएगी और फाइनल लिस्टिंग 2 जनवरी 2026 को की जाएगी।