Modern Diagnostic & Research Centre Limited IPO: साल का आखिरी आईपीओ देकर जाएगा बंपर मुनाफा, मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड आईपीओ कंपनी साल 2025 की आखिरी आईपीओ देने जा रही है। यह आईपीओ 31 दिसंबर 2025 को ओपन होगी और 2 जनवरी 2026 को सब्सक्रिप्शन बंद होगा।
इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 5 जनवरी 2026 को होने की संभावना है वहीं कंपनी की तरफ से फाइनल लिस्टिंग BSE SME के प्लेटफार्म पर 7 जनवरी 2026 को होने की संभावना है। यदि आप भी इस आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि यहां पर आपको इस आईपीओ से संबंधित विस्तृत जानकारी देने की कोशिश की जा रही है।
Modern Diagnostic & Research Centre Limited IPO:Overview
आईपीओ खुलने की तिथि: 31 दिसंबर 2025
आईपीओ बंद होने की तिथि: 2 जनवरी2026
आईपीओ की अलॉटमेंट तिथि: 5 जनवरी 2026
आईपीओ की संभावित लिस्ट तिथि: 7 जनवरी 2026
फेस वैल्यू:10 रुपया प्रति शेयर
प्राइस बैंड:₹85 से ₹90 तक
इश्यू साइज़: 37 करोड़
इश्यू का प्रकार: फ्रेश इश्यू
इशू का स्ट्रक्चर: बुक बिल्डिंग आईपीओ
लिस्टिंग प्लेटफार्म: BSE SME
Modern Diagnostic & Research Centre Limited IPO: प्राइस बैंड
मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड आईपीओ की प्राइस बैंड की बात की जाए तो ₹50 से ₹90 है प्रतिशत निर्धारित किया गया है इसमें एक लॉट में 1600 शेयर होंगे, रिटेल निवेशकों को न्यूनतम दो लोट यानी की 3200 शेर के लिए आवेदन करना होगा जिसके लिए निवेशकों को ₹288000 का निवेश करना होगा।
वहीं यदि HNI निवेशकों की बात की जाए तो उनके लिए न्यूनतम तीन लॉट यानी की 4800 शेयर निर्धारित किए गए हैं। जिसके लिए तकरीबन 4.32 लख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा, निवेशक 3200 शेयर से शुरू करके 1600 के मल्टीपल में बोली अपना लगा सकते हैं। बता दें कि कंपनी के शेर ग्रे मार्केट में अभी ट्रेडिंग नहीं है
Modern Diagnostic & Research Centre Limited IPO: कंपनी की क्या है योजन
मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड कंपनी की योजना की बात की जाए तो कुछ मीडिया स्रोत के माध्यम से बताया गया है कि कंपनी की तरफ से आईपीओ से जुटाए गई रकम का उपयोग कंपनी अपने विस्तार और वित्तीय मजबूती को सशक्त करने के लिए करेगी।
तकरीबन 20.59 करोड रुपए नए मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने पर खर्च कर सकते हैं वहीं इसके अलावा 11.60 करोड रुपए का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल तथा 4.5 करोड रुपए का इस्तेमाल पुराने कर्ज को चुकाने के लिए उपयोग कर सकती है। कंपनी के इश्यू के लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स है।
Modern Diagnostic & Research Centre Limited IPO: टाइमलाइन क्या है
Modern Diagnostic & Research Centre Limited IPO की टाइमलाइन की बात की जाए तो यह आईपीओ मार्केट में 31 दिसंबर 2025 को ओपन होगी और 2 जनवरी 2026 को सब्सक्रिप्शन का समय समाप्त हो जाएगा।
उसके बाद सभी की निगाहें अलॉटमेंट पर टिकी रहेंगी, अलॉटमेंट 5 जनवरी 2026 को होने की संभावना है जबकि कंपनी फाइनल लिस्टिंग BSE SME प्लेटफार्म पर 7 जनवरी 2026 को करने की संभावना जताई है।
Modern Diagnostic IPO: FAQs
प्रश्न: मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ कब ओपन होगा?
उत्तर: मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ 31 दिसंबर 2025 को ओपन होगा।
प्रश्न: मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ सब्सक्रिप्शन की आखिरी तिथि क्या है?
उत्तर: मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ सब्सक्रिप्शन की आखिरी तिथि 2 जनवरी 2026 है।
प्रश्न: मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ अलॉटमेंट कब होगी?
उत्तर: मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ का एलॉटमेंट 5 जनवरी 2026 को होने की संभावना है।
प्रश्न: मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ का फाइनल लिस्टिंग किस प्लेटफार्म पर होगी?
उत्तर: मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आईपीओ का फाइनल लिस्टिंग 7 जनवरी 2026 को BSE SME प्लेटफार्म पर होने की संभावना है।