Apollo Techno Industries IPO: अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज लिमिटेड कंपनी आईपीओ मार्केट में दस्तक दे दी है आईपीओ 23 दिसंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुई थी और 26 दिसंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन की आखिरी तिथि है। कंपनी इस यीशु के जरिए तकरीबन 47.96 करोड रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रही है।
भारतीय मार्केट में इंफ्रास्ट्रक्चर और अंडरग्राउंड यूटिलिटी प्रोजेक्ट्स अभी पिक पॉइंट पर चल रही है इसी बीच अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज लिमिटेड कंपनी बाजार में आईपीओ 23 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन की है आज आपको इस आर्टिकल में इस आईपीओ के बारे में तमाम जानकारी प्रदान करेंगे।
Apollo Techno Industries IPO: Overview
आईपीओ खुलने की तिथि: 23 दिसंबर 2025
आईपीओ बंद होने की तिथि: 26 दिसंबर 2025
आईपीओ की अलॉटमेंट तिथि: 29 दिसंबर 2025
आईपीओ की संभावित लिस्ट तिथि: 31 दिसंबर 2025
फेस वैल्यू: ₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड: ₹123 रुपए से ₹130 प्रति शेयर
लॉट साइज: 1000 शेयर
इश्यू का प्रकार: फ्रेश इश्यू
इशू का स्ट्रक्चर: बुक बिल्डिंग आईपीओ
लिस्टिंग प्लेटफार्म: BSE SME
Apollo Techno Industries IPO: कितनी राशि करने होंगे निवेश
अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज आईपीओ में एक लौट में 1000 शेयर होंगे और यदि प्राइस बैंड की बात की जाए तो लगभग 130 रुपए के हिसाब से दो लॉट के लिए न्यूनतम 260000 रुपए निवेश करने होंगे।
वहीं यदि HNI निवेशकों की बात की जाए तो उनके लिए न्यूनतम लॉट साइज 3 यानी की 3000 शेयर है।और इसके लिए कुल ₹390000 का इन्वेस्टमेंट होगा।
Apollo Techno Industries IPO: GMP क्या दे रहा है संकेत
Apollo Techno Industries IPO की जीएमपी की बात की जाए तो ग्रे मार्केट प्रीमियम के लिहाज से फिलहाल अब तक यह इशू सकारात्मक इंडिकेशन दे रही है 25 दिसंबर 2025 को सुबह 6:24 तक इसका जीएमपी ₹5 चल रहा है।
यदि उनके प्राइस बैंड ₹130 को आधार माना जाए तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस तकरीबन 148 रुपए के आसपास बन सकती है। इस हिसाब से संभावित लिस्टिंग गेन लगभग 13.85 फ़ीसदी होने की संभावना है यानी की फाइनल लिस्टिंग में निवेशकों को प्रति लॉट ₹18000 रुपए का मुनाफा देखने को मिल सकता है।
Apollo Techno Industries IPO:सब्सक्रिप्शन के आंकड़े
अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ की सब्सक्रिप्शन आखिरी की बात की जाए तो यह आईपी होता 23 दिसंबर 2025 को ओपन हुई थी और अब तक यानी की 25 दिसंबर 2025 के सुबह 6:26 तक सब्सक्रिप्शन टाइम 6.57 गुना हो गया है।
यह आईपीओ कल यानी की 26 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा यानी की अब तक निवेशकों की तरफ से काफी उत्साह देखने को मिला है।
Apollo Techno Industries IPO :कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
Apollo Techno Industries Limited Company की तरफ से आईपीओ में फंडिंग राशि का इस्तेमाल कहां की जाएगी, इसको लेकर स्पष्टीकरण सामने आई है। बताया गया है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट खर्च के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
कंपनी का उद्देश्य प्रोडक्शन, ऑर्डर और ऑपरेशनल मजबूती को और अधिक सशक्त बनाना है इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका कैपिटल एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निभा रही है।
Apollo Techno Industries IPO:टाइमलाइन क्या है
अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कि आईपीओ सब्सक्रिप्शन 23 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर 2025 तक ओपन रहेगा, उसके बाद
सभी की नजर अलॉटमेंट पर रहेगी।
अलॉटमेंट 29 दिसंबर 2025 को होने की संभावना है वहींफाइनल लिस्टिंग 31दिसंबर को NSE SME प्लेटफार्म पर लिस्टिंग होने की संभावना है।
Apollo Techno Industries IPO: FAQs
प्रश्न: अपोलो टेक्नो आईपीओ कब ओपन हुआ?
उत्तर: अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रियल आईपीओ 23 दिसंबर 2025 को ओपन हुआ।
प्रश्न: अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज आईपीओ कब बंद होगा?
उत्तर: अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज आईपीओ 26 दिसंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन टाइम बंद होगा।
प्रश्न: अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज आईपीओ अलॉटमेंट कब होगी?
उत्तर:अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज आईपीओ 29 दिसंबर 2025 को होगी।
प्रश्न: अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज आईपीओ फाइनल लिस्टिंग कब होगी?
उत्तर: अपोलो टेक्नो इंडस्टरीज आईपीओ का फाइनल लिस्टिंग 31 दिसंबर 2025 को होगी।