शेयर मार्किट क्यों गिरता है?

शेयर बाजार नीचे और ऊपर क्यों जाता है?

मित्र,

प्रश्न से इतना साफ है कि आप बाजार का ज्ञान नहीं रखते हैं। अतः चलिये आपको बाजार से हटकर और बिना टेक्निकल शब्दो के उपयोग से समझाने का प्रयास करता हूँ।

दिए उदाहरण पर गौर करें।

आपके पास प्रॉपर्टी है। जिसे आप बेचना चाहते है। आपने प्रॉपर्टी की कीमत 5 लाख रुपये रखा है।

लेकिन तभी आपको किसी श्रोत से पता चलता है कि उस प्रॉपर्टी के आगे से नेशनल हाईवे बनने वाला है या फिर AIIMS बनने वाला है। क्या आप अभी भी उस प्रॉपर्टी को 5 लाख के भाव से बेचना चाहेंगे?

जाहिर सी बात है कि कोई भी उस जगह पर तो वह उस कीमत पर नहीं बेचना चाहेगा क्योंकि अब उसके मन मे क्या चल रहा है कि बगल से हाइवे या AIIMS निकलने के कारण अब ज्यादे लोग उस जमीन को खरीदने को तैयार हो जाएंगे। कोई 6 लाख भी देगा तो कोई 7 भी देगा और कोई ऐसा भी होगा जो 20 लाख भी देने को तैयार हो जाएगा। क्योंकि ऐसी प्रॉपर्टी जहां से हाईवे,सड़क या अस्पताल इत्यादि की सुविधा पास में हो उसे लोग ज्यादे खरीदना चाहते हैं। और ऐसी प्रॉपर्टी की बढ़ते खरीदार के साथ बढ़ती चली जाती है।

यहाँ पर गौर करने वाली बात है कि किसी बड़े खबर(नेशनल हाईवे/अस्पताल) ने अब उस प्रॉपर्टी का डिमांड बढ़ा दिया है। जिसके कारण बढ़ते समय के साथ उसकी कीमत भी बढ़ते जाता है।

वहीं दूसरी ओर सोचिए कि आपने 5 लाख रुपये कीमत रखा था और कोई खरीदार ही नहीं आया या फिर जितने आये वह यह कहकर निकल गए कि प्रॉपर्टी महंगा है और इसकी किमत सही नहीं है। ऐसे में आप कुछ साल इन्तेजार करेंगे और फिर क्या सोचने लगेंगे की शायद वास्तव में इसकी कीमत मैं सही नहीं लगा रहा हूँ और उसे देखते हुए आप कीमत घटाने लग जाएंगे।

गौर करने वाली बात है कि जब प्रॉपर्टी को खरीदने वाला न मिले तो उसकी कीमत में गिरावट होने लग जाता है।

यही same बाजार में भी शेयर के भाव के साथ होता है। जब खरीदार ज्यादे हों तो बढ़ती बिडिंग(बोली) के कारण शेयर का प्राइस बढ़ता है और जब खरीदने वाले न मिले तो घटती बिडिंग(बोली) के कारण उसका भाव भी गिरने लगे जाता है।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उयोगी होगा तो upvote अवश्य करें। बाजार से जुड़े जानकारी के लिए हमें फॉलो करें। टेक्निकल अनलीसिस सीखने के लिए whatsapp 7321947248 पर जुड़ें।

धन्यवाद

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these