Bharat Coking Coal IPO Listing: भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड यानी कि बीसीसीएल के आईपीओ एलॉटमेंट 2026 को किया जाएगा। इस आईपीओ के तीन दिन की सब्सक्रिप्शन ड्यूरेशन में निवेशकों की बहुत ही शानदार दिलचस्पी देखी गई है। अलॉटमेंट होने के बाद निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए गए हैं जबकि बाकी को रिफंड प्रोसेस जारी किया जा रहा है।
इस आईपीओ का लिसनिंग 16 जनवरी 2026 को होना था लेकिन इसके फाइनल लिसनिंग प्लान को बढ़ाकर 19 जनवरी 2026 कर दिया गया है। तो आईए जानते हैं आखिर क्या वजह जिस वजह से उनकी लिस्ट होने की संभावित तिथि बढ़ गई है।
Bharat Coking Coal IPO Listing: निवेशकों ने दिखाया शानदार दिलचस्प
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड आईपीओ एलॉटमेंट 14 जनवरी 2026 को फाइनल किया गया है इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 13 जनवरी 2026 को बंद किया गया था। 3 दिन की सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान निवेशकों की बहुत ही शानदार दिलचस्पी देखी गई है।
अलॉटमेंट पूरा होने के बाद जी निवेशकों को शेयर मिले हैं उनके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किए गए हैं। वहीं जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं किया गया है उन्हें तय फंड भी जारी किया जाएगा।
भारत कोकिंग कॉल आईपीओ एक बुक बिल्ट इशू है जिसका आकार 1071.11 करोड रुपए है यह इशू ऑफर फॉर सेल के तहत मार्केट में लाया गया है जिसमें कुल शेयरधारकों में 46.57 करोड़ शेयर बिक्री के लिए निर्धारित किया गया है।
इसका मतलब साफ-साफ यह है कि कंपनी को कोई नया फंड नहीं मिलने वाला है बल्कि शेयर बेचने वाले निवेशकों को ही रकम की प्राप्ति हो सकती है। यह मैनबर्ड आईपीओ 19 जनवरी 2026 को लिस्ट होने की विस्तार तिथि बताई गई है।
Bharat Coking Coal IPO Listing: लिसनिंग तिथि क्यों बढ़ी
भारत कोकिंग कॉल आईपीओ की का ओपनिंग 9 जनवरी 2026 को की गई थी और निवेशकों की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई थी और 14 जनवरी को अलॉटमेंट की तिथि फिक्स की गई है। तथा 16 जनवरी को फाइनल लिसनिंग की जाती है।
लेकिन अब इसकी फाइनल लिसनिंग 19 जनवरी 2026 को लिस्ट होने की संभावना बताई गई है क्योंकि आज यानी 15 जनवरी को महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव है जिस वजह से इस दिन बैंक और शेयर बाजार बिल्कुल बंद रहेंगे, इसी वजह से फाइनल लिस्ट होने की तिथि को 16 जनवरी से बढ़कर 19 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
Bharat Coking Coal IPO Listing: IPO प्राइस बैंड
भारत कोकिंग कॉल आईपीओ की प्राइस बैंड की बात की जाए तो ₹23 निर्धारित किया गया है रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन साइज 600 शेयर निर्धारित किया गया है यानी की कम से कम इसके लिए आपको ₹13800 निवेश करने होंगे।
इस इश्यू के लिए आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेज कर रही है जबकि KFIN टेक्नोलॉजी को रजिस्टर नियुक्त किया गया है।अलॉटमेंट प्रक्रिया संपन्न होने के बाद BSE NSE के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा, आप अपना एलॉटमेंट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।
Bharat Coking Coal IPO Listing: अलॉटमेंट कैसे करें चेक
- भारत कोकिंग कॉल आईपीओ अलॉटमेंट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहां आईपीओ ड्रॉपडाउन मेनू में भारत कोकिंग कोल को चयन करें।
- इसके बाद आप अपना पैन कार्ड का नंबर या एप्लीकेशन नंबर या आईडी नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके होम स्क्रीन पर आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा।
Bharat Coking Coal IPO Listing: कंपनी का क्या है कारोबार
भारत कोकिंग कॉल आईपीओ कंपनी वैश्विक कुकिंग कॉल का कारोबार मुख्य रूप से स्टील उत्पादन पर निर्भर है स्टील का उत्पादन 2010 में 1433 मिलियन टोन था जो 2023 में 1893 मिनियन टन हो गया है।
कुकिंग कॉल की मांग खास करके मध्य एशिया में केंद्रित है जहां पर सर्वाधिक है। जहां से चीन, भारत,जापान, रूस और दक्षिण कोरिया इसका प्रमुख उपभोक्ता है।
वही यदि इसके निर्यात की बात की जाए तो आपूर्ति के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, मंगोलिया, रूस और कनाडा अग्रिणी है। इनमें से अकेला ऑस्ट्रेलिया दुनिया के करीब अधिक कुकिंग कुल निर्यात की हिस्सेदारी रखती है