Shyam Dhani IPO Subscription Hits 988x – GMP ₹70

Shyam Dhani IPO Subscription 988x | GMP ₹70 | Allotment Date

Shyam Dhani IPO Subscription: श्याम धनी इंडस्ट्रीज के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 22 दिसंबर को ओपन हुआ और 24 दिसंबर को निवेशकों की तरफ से बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है। यह पब्लिक इश्यू बिल्डिंग के आखिरी दिन 988.40 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसके लिए अब तक 361.24 करोड़ शेयर के लिए बोलियां मिल चुकी है जबकि यदि ऑफर की बात करें तो 39.38 लाख शेयर थे।

श्याम धनी आईपीओ के आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है अब सभी की निगाहें अलॉटमेंट पर है 26 दिसंबर को अलॉटमेंट होने की संभावना है। आखिरी दिन जीएमपी में भी बहुत ही जबरदस्त उछाल मिली है।

Shyam Dhani IPO Subscription: सब्सक्रिप्शन के आंकड़े

श्याम धनी आईपीओ जयपुर की मसाला बनाने वाली कंपनी और एक्सपोर्ट करने का काम करती है इस आईपीओ में सबसे ज्यादा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने दांव लगाया है और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 1612.36 गुना हो गया है।

वहीं यदि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की बात की जाए तो 256.24 गुना सब्सक्रिप्शन अब तक मिला है। वही इंडिविजुअल इन्वेस्टर के लिए 1135.81 गुना अब तक सब्सक्राइब शुरू हो गया है। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यानी की 24 दिसंबर को निवेशकों की तरफ से बंपर दांव खेला गया है आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन 988.40 गुना हो गया है।

Shyam Dhani IPO GMP Update: GMP Update

Shyam Dhani IPO GMP Update की बात की जाए तो इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम में भी बहुत ही जबरदस्त उछाल देखने को मिली है मीडिया रिपोर्ट की माने तो आईपीओ अनलिस्टेड मार्केट में आज ₹70 की प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा है।

इसके मुताबिक शेयरों की लिस्टिंग 140 रुपए के आसपास हो सकती है आईपीओ निवेशकों के लिस्टिंग पर हंड्रेड परसेंट मुनाफा होने की संभावना दिखाई दे रही है। यानी कि निवेशकों का पैसा सीधे तौर पर डबल होगी।

Shyam Dhani IPO : कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

श्याम धनी आईपीओ कंपनी अपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कई जरूरी कार्य को करने में कर रही है। कंपनी 13.26 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने में काम करेगी, इसके साथ-साथ कंपनी 10 करोड रुपए का उपयोग कर्ज को चुकाने या पहले से लिए गए लोन की प्री पेमेंट करने में काम करेगी।

श्याम धनी कंपनी 6.35 करोड़ ब्रांड निर्माण और मार्केटिंग पर खर्च करने की बात कही है, जबकि 1.63 करोड़ रुपए की निवेश मशीनरी आइटम को खरीदने में करेगी, वही 64.9 लाख की राशि मौजूद मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में सोलर रूफटॉप प्लांट करने के लिए उसे करेगी।

Shyam Dhani IPO: टाइमलाइन क्या है

श्याम धनी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आईपीओ की टाइमलाइन की बात की जाए तो या आईपीओ 22 दिसंबर को ओपन हुई थी और 24 दिसंबर को क्लोज हो गई है। सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद शेयर एलॉटमेंट शुक्रवार यानी की 26 दिसंबर को फाइनल होने की संभावना जताई जा रही है।

जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे उन्हें डिमैट अकाउंट में 29 दिसंबर तक शेयर क्रेडिट होने की संभावना है कंपनी की तरफ से शेयर का फाइनल लिस्टिंग 30 दिसंबर को NSE SME प्लेटफार्म पर लिस्टिंग होने की संभावना है।

Shyam Dhani IPO GMP Update: FAQs

प्रश्न: श्याम धनी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कब ओपन हुआ?

उत्तर: श्याम धनी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 दिसंबर 2025 को ओपन हुआ था।

प्रश्न: श्याम धनी आईपीओ सब्सक्रिप्शन कब बंद हुई?

उत्तर: श्याम धनी आईपीओ सब्सक्रिप्शन 24 दिसंबर 2025 को बंद हुई।

प्रश्न: श्याम धनी आईपीओ एलॉटमेंट कब होगी?

उत्तर: आईपीओ का अलॉटमेंट 26 दिसंबर 2025 को होगी।

प्रश्न: श्याम धनी ईपू का फाइनल लिस्टिंग कब होगी?

उत्तर: श्याम धनी आईपीओ का फाइनल लिस्टिंग 30 दिसंबर 2025 को होगी।

 

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these