कोई मुझे कह रहा की मेरे कहने पर 15000 शेयर बाजार में लगा दे रोज के 5000 रूपये का प्रॉफिट मिलेगा ? क्या ये संभव है बताइये

Returns myths in share market?

मित्र,

प्रैक्टिकल सोचे न..सारा उत्तर खुद ही मिल जाएगा।

15000 निवेश पर 5000 रुपये का प्रॉफिट।

अर्थात महीने में 5000*21= 105000

(अब आप सोचेंगे कि महीने तो 30 दिन के लेकिन आप 21 से क्यों गुना कर रहें हैं। क्योंकि महीने में इतने ही ट्रेड का होता है। 21-22 दिन।)

अर्थात साल के 105000*12= 12,60000 रुपया ।

रिटर्न्स प्रतिशत की बात करें तो 84000 प्रतिशत सालाना।

दुनिया का टॉप फण्ड मैनेजिंग कंपनी सालाना 10-15 फीसदी का रिटर्न्स उपलब्ध करवाता है। अर्थात यदि गणना पर जाएं तो ऐसे टॉप फण्ड मैनेजिंग कंपनी आपके पैसे से करीब सलाना 30-35 फीसदी का रिटर्न्स निकालता है और फिर आपको 10-15 फीसदी का रिटर्न्स देता है। और आपको जिस भाई साहब से बात हो रही है वो शायद उनसे भी बड़े हो। क्योंकि 15000 रुपये पर सलाना 84000 रुपये प्रॉफिट संभव नहीं है लेकिन वह आपको 84000 रुपये भी नहीं 84000 फीसदी रिटर्न्स की बात कर रहे हैं।

बातें तो सारी मैंने आपको बता दिया। बाकी समझदार के लिए इशारा काफी है। ऐसे आप मुझे समझदार प्रतीत होते हैं।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।

धन्यवाद

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these