मित्र,
मेरी सलाह ज्यादेतर नए निवेशक को पसंद नहीं आता है। लेकिन चलिये जब आपने अनुरोध किया है तो अपने विचार अवश्य रखता हुँ।
ऐसे यदि बाजार को देखें तो यहां करने को तो बहुत प्रकार की ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।
जैसे: इक्विटी,फ्यूचर,ऑप्शन,कमोडिटी,
करेंसी इत्यादि
उसमें भी कई प्रकार के विकल्प मौजूद हैं।
जैसे: इंट्राडे, स्कैल्प,स्विंग इत्यादि
लेकिन एक नये निवेशक का बाजार में सबसे बड़ा और अहम चैलेंज है कि कैपिटल को सुरक्षित रखते हुए सीखकर और अनुभव बढ़ाते जाए । शुरुआत के समय मे प्रॉफिट की तो हम कोई बात ही नहीं करेंगे क्योंकि यदि एक नया निवेशक कितना भी हाथ-पैर मार ले..शुरुआती समय मे वह कमा कर नहीं जा सकते हैं।
क्योंकि वास्तविकता यह है कि बाजार सिर्फ अनुभव को pay करता है। और एक नए निवेशक के अंदर हम अनुभव तो बिल्कुल भी नहीं कंसीडर कर सकते हैं।
अतः एक नए निवेशक के लिए मेरा हमेशा सलाह एक ही रहता है कि आप शुरुआत के कुछ महीने रियल ट्रेडिंग में बहुत ही कम क्वांटिटी के साथ रोजाना इक्विटी कैश ट्रेड करें। और उस ट्रेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुभव को बढ़ाएं।
आजकल ज्यादेतर नए निवेशक बाजार में आते ही शुरुआत ऑप्शन ट्रेडिंग से करते हैं और कुछ दिन बाद खाली हाथ यहां से लौट जाते हैं। अतः ऐसी गलती आप न करें।
यदि आप शुरुआत से कमाने पर फोकस करते हैं तो यह तय है कि आप यहां ज्यादे समय खड़े नहीं हो पाएंगे । ऐसे में सबसे बेहतर ऑप्शन है कि इक्विटी कैश में बहुत छोटी क्वांटिटी के साथ टेस्ट करें कि यहां चलते बाजार के समय क्या-क्या चैलेंज देखने को मिलता है।
उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा तो upvote अवश्य करें। बाजार से जुड़े जानकारी के लिए हमें फॉलो करें। टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए whatsapp 7321947248 पर जुड़ें।
धन्यवाद